झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JSCA चुनाव पर रोक लगाने से HIGH COURT ने किया इंकार

जेएससीए चुनाव 22 सितंबर को होना है. इस चुनाव के लिए मनोज सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके बाद मनोज सिंह ने चुनाव पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि हाई कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया. अदालत ने सुनवाई के दौरान बीसीसीआई, जेएससीए, सीओए और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब मांगा है.

JSCA चुनाव पर रोक लगाने से HIGH COURT ने किया इंकार

By

Published : Sep 19, 2019, 8:51 PM IST

रांची: JSCA चुनाव पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान जेएससीए चुनाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. अदालत ने सुनवाई के दौरान बीसीसीआई, जेएससीए, सीओए और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई न्यायाधीश आनंद विजय सिंह की अदालत में हुई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेएससीए चुनाव 22 सितंबर को होना है. इस चुनाव के लिए मनोज सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. इसके बाद मनोज सिंह ने चुनाव पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की 10 फीसदी भागीदारी, देखिए ये रिपोर्ट

गौरतलब है कि पूर्व में मनोज सिंह जेएससीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इस बार मनोज सिंह का नामांकन कूलिंग पीरियड के आधार पर रद्द किया गया है. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details