रांची: जिले के कांके डैम मैं हो रहे अतिक्रमण पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कांके डैम में हो रहे अतिक्रमण पर सरकार को तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है. अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि जहां इस तरह से जल संकट पर बातें की जा रही है. वहां राजधानी रांची के सबसे नजदीक एरिया में जल स्रोतों पर इस तरह से अतिक्रमण हो रहा है. यह ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह राजधानी रांची का जीवन रेखा है. अगर इस तरह से अतिक्रमण होता रहा तो इसे बचाना सरकार के लिए असंभव हो जाएगा. अदालत ने राज्य सरकार के नगर विकास सचिव को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है. उन्होंने अपने जवाब में यह बताने को कहा है कि कांके डैम में कितने जमीन हैं. कितना केचमेंट एरिया था. कितना वर्तमान में है. कितने पर अतिक्रमण किया गया है. कितने जगह पर अतिक्रमण हो रहा है.इस पर विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है.