झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः बुंडू में 25 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण, दहशत में लोगों की कट रही जिंदगी - सोनाहातू के जंगल में हाथी

रांची के बुंडू में 20-25 हाथियों का झुंड घुस आया है. जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन-विभाग को दी है, लेकिन वन विभाग इसे लेकर अबतक मौन बरते हुए है.

terror in elephants in Bundu
हाथियों का झुंड घुसा

By

Published : Dec 30, 2019, 1:25 PM IST

रांचीः राजधानी के सोनाहातू, राहे इलाके में हाथियों का झुंड आसपास के इलाके में घुस आया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में छोटे-बड़े 20-25 हाथियों का झुंड एकसाथ सोनाहातू, राहे के पहाड़ी इलाकों में विचरण कर रहा है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए आसपास से लोग जुट रहे हैं और हाथियों को दूर से भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है और खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. खेत खलिहान में लगे फसलों को हाथी चट कर जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- सरकार शहीदों का करेगी सम्मान

वहीं, इसकी सूचना ग्रमीणों ने वन विभाग को दी है, लेकिन अबतक इस इसे लेकर किसी तरह की सहायता नहीं मिल सकी है. लोगों का कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में लोगों का खेत खलिहान में काम करना और जीना दूभर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details