रांचीः राजधानी के सोनाहातू, राहे इलाके में हाथियों का झुंड आसपास के इलाके में घुस आया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में छोटे-बड़े 20-25 हाथियों का झुंड एकसाथ सोनाहातू, राहे के पहाड़ी इलाकों में विचरण कर रहा है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए आसपास से लोग जुट रहे हैं और हाथियों को दूर से भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है और खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. खेत खलिहान में लगे फसलों को हाथी चट कर जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.