रांची: कांटाटोली बस स्टैंड से पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रांची के रास्ते बिहार के सासाराम जाने वाला था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर ऊदल सासाराम का ही रहने वाला है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, कांटाटोली बस स्टैंड में तस्कर ऊदल सासाराम जाने वाली बस का टिकट अधिक पैसे देकर लेना चाह रहा था. पास में ही खड़े पुलिस वालों को उसके हाव भाव देखकर उस पर शक हुआ. ऊदल काफी हड़बड़ी में था और जल्द से जल्द टिकट लेकर बस में बैठना चाह रहा था. शक के आधार पर एसआई भीम सिंह ने उसे टीओपी में ले जाकर पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें से 5 किलो गांजा बरामद हुआ. ऊदल ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा के राउरकेला से गांजा लेकर बिहार के सासाराम जा रहा था.