झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 फरवरी को हेमंत कैबिनेट की दूसरी बैठक, किसानों के ऋण माफी को लेकर हो सकती है चर्चा - झारखंड में हेमंत की सरकार

झारखंड में हेमंत की सरकार बनने के बाद 11 फरवरी को कैबिनेट की दूसरी बैठक होनी है. सूचना मिली है कि इस बैठक में किसानों के ऋण माफी के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

cabinet meeting on 11 February in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 5, 2020, 8:56 PM IST

रांचीः प्रदेश में बने महागठबंधन के सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक 11 फरवरी को होनी है. इस बाबत आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफी के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक की थी. उस बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा 3 मंत्री शामिल हुए थे. जबकि हाल में हुए कैबिनेट एक्सपेंशन के बाद यह पूरे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बता दें कि सोरेन की कैबिनेट में उनके अलावा 10 और सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details