रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ चुकी है. रांची में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलाई है.
ये भी पढे़ं- कहीं झारखंड में बेकाबू ना हो जाए कोरोना, स्वास्थ्य विभाग का एसडीएमए को सुझाव, सख्त फैसले लेने की है जरूरत
सभी विभागों से सीएम ने मांगा सुझाव
सीएम ने सभी विभागों से सुझाव भी मांगा है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कल की बैठक के बाद वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य हित में तमाम जरूरी फैसले लिए जाएंगे. सीएम के इस ट्वीट से एक बात तो साफ हो गई है कि कल से झारखंड में कई तरह के प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. इस बीच मुख्यमंत्री ने झारखंड वासियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. मास्टर के बिना घर से बाहर ना निकले. घर के बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें. अनुमान के मुताबिक झारखंड में कल से नाइट कर्फ्यू लग सकता है. स्कूल कॉलेज बंद किए जा सकते हैं . सिनेमा हॉल, सैलून और स्विमिंग पूल भी बंद किए जा सकते हैं. प्रतिष्ठानों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी हो सकता है.