रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर तस्वीर मकर संक्रांति के बाद साफ होने की उम्मीद है. हालांकि महागठबंधन के प्रमुख घटक दल जेएमएम और कांग्रेस के अंदरखाने युवा चेहरों को मौका दिए जाने को लेकर मंथन तेज हो गए हैं. दरअसल चुनाव के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में भी जगह दिए जाने को लेकर दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहे हैं. आंकड़ों के हिसाब से मुख्यमंत्री समेत 12 लोगों की कैबिनेट का गठन होना है. जिसमें जेएमएम के कोटे से पांच और मंत्री जबकि कांग्रेस से 3 और लोगों को अकोमोडेट किया जाना है.
जेएमएम में इन नामों पर हो रही है चर्चा
जेएमएम के विधायकों की लिस्ट पर नजर डालें तो जेएमएम से कम से कम चार वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. जिसमें स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी समेत कुछ अन्य नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी तरफ युवा और पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों में गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर और बहरागोड़ा से समीर महंती का नाम चर्चा में है.