रांचीः देशभर में एनआरसी, सीएए, एनपीआर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसका असर झारखंड के कई जिलों में भी देखने को मिला. वहीं धनबाद में बुधवार को सीएए, एनआसरी, एनपीआर के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान शामिल लोगों पर धारा 124(ए) लगाया गया. वहीं बुधवार की रात सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मामला निरस्त करने का निर्देश दिया.
दरअसल, धनबाद में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था. वहीं, विरोध में शामिल 3000 लोगों पर राजद्रोह की धारा 124(ए) की केस दर्ज किया गया. मामले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को मिलते ही उन्होंने अविलंब केस निरस्त करने को लेकर धनबाद एसपी को निर्देश दिए.