झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

29 दिसंबर को हेमंत का शपथ ग्रहण समारोह, पार्टी के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल - Many veteran leaders of the party will be involved

29 दिसंबर को हेमंत का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां हेमंत सोरेन 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि अनुभव, युवा शक्ति और आधी आबादी के मिश्रण वाला कांग्रेस हिस्से का मंत्रिमंडल होगा और कई दिग्गज चेहरे भी नजर आएंगे.

Hemant Soren swearing-in ceremony on 29 December
हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 26, 2019, 9:36 PM IST

रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के कांग्रेस की तरफ से कौन-कौन विधायक शपथ लेंगे और कौन-कौन से कांग्रेस के बड़े नेता इस समारोह में शामिल होंगे, यह चर्चा का विषय है. इसके साथ ही स्पीकर और कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या को लेकर के भी संशय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस के किन-किन विधायकों को जगह मिलेगी. इस पर पर्दा उठना बाकी है. हालांकि क्षेत्रीय, सामाजिक और जातीय समीकरण को आधार बना कर कांग्रेस मंत्रियों के नामों का चयन किया जाएगा. कांग्रेस कोटे में कितने मंत्री होंगे यह भी अभी तय नहीं हुआ है लेकिन जिन नामों की चर्चा है. उसमें आलमगीर आलम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह, बादल पत्रलेख, अंबा प्रसाद और ममता देवी प्रमुख रूप से शामिल है.

ये भी देखें- सरयू राय ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, कहा- कई विभागों की सेलेक्टेड संचिकाएं हो रही हैं नष्ट

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि अनुभव, युवा शक्ति और आधी आबादी के मिश्रण वाला कांग्रेस हिस्से का मंत्रिमंडल होगा. वहीं, 29 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के कई दिग्गज चेहरे भी नजर आएंगे. जिसमें राहुल गांधी सबसे बड़ा चेहरा हो सकते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत स्टार प्रचारक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details