रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के कांग्रेस की तरफ से कौन-कौन विधायक शपथ लेंगे और कौन-कौन से कांग्रेस के बड़े नेता इस समारोह में शामिल होंगे, यह चर्चा का विषय है. इसके साथ ही स्पीकर और कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या को लेकर के भी संशय बना हुआ है.
हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस के किन-किन विधायकों को जगह मिलेगी. इस पर पर्दा उठना बाकी है. हालांकि क्षेत्रीय, सामाजिक और जातीय समीकरण को आधार बना कर कांग्रेस मंत्रियों के नामों का चयन किया जाएगा. कांग्रेस कोटे में कितने मंत्री होंगे यह भी अभी तय नहीं हुआ है लेकिन जिन नामों की चर्चा है. उसमें आलमगीर आलम, राजेंद्र प्रसाद सिंह, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह, बादल पत्रलेख, अंबा प्रसाद और ममता देवी प्रमुख रूप से शामिल है.