झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन ने किया दावा, मुख्यमंत्री के अहंकार से राज्य को दिलाएंगे मुक्ति - नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दावा किया कि महागठबंधन का मकसद राज्य को बीजेपी और सीएम के अहंकार से मुक्ति दिलाना है. हेमंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व ही एक खाका तैयार हुआ था. उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के दल एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पर एक दिन बैठक भी हो चुकी है.

हेमंत सोरेन का बयान

By

Published : Jul 11, 2019, 8:33 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दावा किया कि महागठबंधन का मकसद राज्य को बीजेपी और सीएम के अहंकार से मुक्ति दिलाना है. सोरेन ने कहा कि इसके लिए जो फार्मूला बेहतर होगा उस पर पार्टी काम करेगी.

हेमंत सोरेन का बयान


हेमंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व ही एक खाका तैयार हुआ था. उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के दल एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पर एक दिन बैठक भी हो चुकी है. एक सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा कि अब तो मौजूदा सरकार में हाथी उड़ता है.


सोहराई भवन मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार क्या कार्रवाई करेंगी यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार उनके खिलाफ या फिर कथित लुटेरे पदाधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है. इससे बचने के लिए उन्हें हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का नाम याद पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details