झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम पर बोले हेमंत सोरेन- बदलाव के मूड में अब लोग

महाराष्ट्र और हरियाणा के आ रहे रुझानों पर जेएमएम और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा जनता को ठगना इतना आसान नहीं है. जनता अब परिवर्तन के मूड में है.

हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 24, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 6:56 PM IST

रांची: नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि प्रचंड प्रचार तंत्र और धन तंत्र की बदौलत लोगों को बहुत दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता है. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह परिणाम इस बात का भी संकेत दे रहे हैं कि आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की दयनीय स्थिति का कुप्रभाव अब घर-घर महसूस किया जा रहा है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जिस तरह धन तंत्र और शासन तंत्र का उपयोग हो रहा है. वह बीजेपी और मुख्यमंत्री रघुवर दास की हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लड़ाई प्रदेश को लूटने वाले और प्रदेश के लिए संघर्ष करने वालों के बीच में है. उन्होंने कहा कि अब लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं और इसका परिणाम जल्द आएगा.

हेमंत सोरेन ने कहा कि जो विधायक जनता को धोखा देकर अपना राजनीतिक परिवार छोड़कर बीजेपी के शिविर में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक आत्महत्या की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जिस तरह पैसे का उपयोग कर राज्यों के विधायक की खरीद बिक्री की है. उससे राज्य के लोगों का दिल टूटा है. इसके साथ ही झारखंड बदनाम भी हुआ. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के उनको कुकृत्यों की सजा जरूर देगी.

ये भी पढे़ं:उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल

वहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा के आ रहे रुझानों पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जुमलों और नारों के बदौलत चुनाव जीतना चाहती थी. हरियाणा में भी बीजेपी 75 पार का नारा दे रही थी. वह बेकार साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी 65 पार का नारा दिया गया हैं और बीजेपी व्यापार और व्याभिचार की प्रतीक बन चुकी है. ऐसे में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम भले ही पीछे हैं, लेकिन हरियाणा में बीजेपी के 75 का टारगेट को जनता ने ध्वस्त कर दिया है.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान
Last Updated : Oct 24, 2019, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details