रांची: 19 साल बाद झारखंड को अपना विधानसभा भवन मिल गया है. गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा के भवन का उद्घाटन किया. झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित भवन को लेकर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को आमंत्रित नहीं किया गया था.
राजधानी के धुर्वा स्थित कुटे गांव में बने नए विधानसभा बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा के स्पीकर दिनेश उरांव समेत भाजपा के अन्य विधायकों की मौजूदगी में किया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पूरे उद्घाटन समारोह से कथित रूप से अलग रखे गए. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने जेएमएम के नेताओं से संपर्क किया तो यह बात सामने आई कि नेता प्रतिपक्ष सोरेन को झारखंड विधानसभा के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रण ही नहीं भेजा गया था. उन्हें प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम से जुड़ा आमंत्रण पत्र भेजा गया था.