रांची: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मुलाकात की. दोनों के बीच चुनावी बिगुल बजने के बाद वर्तमान परिस्थिति पर बातचीत हुई. लालू यादव ने जल्द से जल्द मौजूदा स्थिति और महागठबंधन के प्रारूप को सुलझाने की बात कही. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि सीटों के बंटवारे में अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
सरकार की कथनी और करनी में अंतर
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 5 चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सरकार की पोल खोल दी है. जिससे यह साफ होता है कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है.