झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले हेमंत सोरेन, कहा- सीट शेयरिंग पर करना होगा थोड़ा इंतजार

विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्म में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में शनिवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मुलाकात की.

हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, जेएमएम

By

Published : Nov 2, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 6:50 PM IST

रांची: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स में मुलाकात की. दोनों के बीच चुनावी बिगुल बजने के बाद वर्तमान परिस्थिति पर बातचीत हुई. लालू यादव ने जल्द से जल्द मौजूदा स्थिति और महागठबंधन के प्रारूप को सुलझाने की बात कही. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि सीटों के बंटवारे में अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

हेमंत सोरेन का बयान

सरकार की कथनी और करनी में अंतर
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 5 चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सरकार की पोल खोल दी है. जिससे यह साफ होता है कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन होंगे महागठबंधन का मुख्य चेहरा, किसको कितनी सीटें ये उनके हाथ में: धीरज साहू

जेवीएम से चल रही बातचीत
वहीं, सीट शेयरिंग पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इधर, जेवीएम पर भी उन्होंने कहा कि गठबंधन में उन्हें शामिल किया जाएगा. इस बारे मे लगातार उनसे बातचीत चल रही है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 6:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details