रांची:राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए प्रोजेक्ट भवन के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कहा- आज से नए सफर की शुरुआत - हेमंत सोरेन ने किया माल्यार्पण
राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन बिरसा चौक पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि अब से एक नई राह पर चला हूं और आज कैबिनेट की बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाऊंगा.
माल्यार्ण करने के बाद हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें-पिता के बाद मोरहाबादी मैदान में शपथ लेने वाले दूसरे CM बने हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम रघुवर दास भी रहे मौजूद
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि अब से एक नई राह पर चला हूं और आज कैबिनेट की बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाऊंगा. बता दें कि हेमंत सोरेन ने रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही.