रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का आज 44वां जन्मदिन है. कांके रोड स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
44 साल के हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जन्मदिन - Hemant Soren celebrates 44th birthday
नेता प्रतिपक्षहेमंत सोरेन का आज 44वां जन्मदिन है. इस विशेष अवसर पर केक काटकर हेमंत ने जन्मदिन मनाया. इस दौरान एक खास मुकुट हेमंत ने पहन रखी थी. कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने इस मुकुट को पहना और तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा.
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का 44वां जन्मदिन कांके रोड स्थित उनके आवास पर मनाया गया. इस विशेष अवसर पर केक काटकर हेमंत ने जन्मदिन मनाया. इस दौरान एक खास मुकुट हेमंत ने पहन रखा था. कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने इस मुकुट को पहना और तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने उनके जन्मदिन के मौके पर इस तरह का आयोजन किया है. उसके लिए सभी को धन्यवाद.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दिन झारखंड को विकास के पथ पर लेकर चलने का उन्होंने संकल्प लिया है. वहीं महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी दलों को तैयारी का अपना अधिकार है. तमाम दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. समय आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार के इस्तीफे पर हेमंत ने कहा यह उनका अंदरूनी मामला है. वहीं उन्होंने कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में कहा कि 3 हजार में किसान का क्या होगा.