रांची: प्रदेश में बनी महागठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से गुरुवार की सुबह मुलाकात की. मुख्यमंत्री के गुरुवार के शेड्यूल के हिसाब से उन्हें पहले चाईबासा जाना था, लेकिन अचानक वह राजभवन पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की.
अहम मुलाकात
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो यह सीएम का राज्यपाल से यह मुलाकात शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अहम माना जा रहा है. हालांकि सोरेन ने राजभवन से निकलते वक्त किसी तरह की टिप्पणी नहीं की.
ये भी पढ़ें-अलर्ट पर खूंटी पुलिस, चाईबासा पत्थलगड़ी हत्याकांड के बाद विशेष एहतियात
कैबिनेट का विस्तार
दरअसल, मुख्यमंत्री सोरेन 26 जनवरी के पहले अपने कैबिनेट का विस्तार करने के मूड में थे. यही वजह है कि उन्होंने गवर्नर मुर्मू से गुरुवार को आकर मुलाकात की है. कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर सोरेन की सरकार में शामिल कांग्रेस के आला नेताओं से दिल्ली में कई बार मुलाकात कर चुके थे. पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद बुधवार की शाम को ही सोरेन रांची लौटे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं बोस, सहेज कर रखी गई हैं यादें
11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी
बता दें कि 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने तीन अन्य मंत्रियों के साथ राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनमें से दो कांग्रेस कोटे से जबकि एक राजद कोटे से मंत्री हैं. फार्मूले के तहत खाली पड़े आठ मंत्री पद में से 6 झामुमो के कोटे से भरे जाएंगे.