रांची: झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने रविवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ली. एक तरफ जहां शपथ ग्रहण कार्यक्रम काफी भव्य रूप से आयोजित की गयी. वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने का दौर भी जारी रहा. दरअसल रविवार को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोरेन के साथ कांग्रेस कोटे के दो मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम के साथ राजद के इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
कार्यक्रम के लिए बनाए गए तीन अलग-अलग मंच
मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र तीन अलग-अलग मंच थे. बीच वाले मंच पर बकायदा शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया. जिस पर गवर्नर द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहीं. वहीं बाईं तरफ के मंच पर सत्ताधारी महागठबंधन के विधायकों को जगह दी गई. उन विधायकों में झामुमो समेत कांग्रेस के विधायक भी नजर आए.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत ये अतिथि रहे मौजूद
वहीं दाहिने तरफ के मंच पर आगंतुकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. उस मंच की पहली पंक्ति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजद नेता तेजस्वी यादव को जगह दी गई.