रांची: राज्य के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का आज 47वां जन्मदिन है ,मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में झामुमो नेता कार्यकर्ता केक, गुलदस्ता, मोमेंटो लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं. वहीं ढोल नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ता परंपरागत नृत्य संगीत कर जश्न मना रहे हैं.
47 साल के हुए सीएम हेमंत सोरेन, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं के साथ काटा 47 पाउंड का केक - रांची की खबर
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren Birthday) का आज 47वां जन्मदिन है. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 47 पाउंड का केक काटा और सभी की शुभकामनाएं स्वीकार की. उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं के सम्मान से अभिभूत हैं.
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन को कहा- हैप्पी बर्थडे टू यू, हेमंत बोले-शुक्रिया
मुख्यमंत्री ने काटा केक: इस मौके पर जिला झामुमो की ओर से 47 पाउंड्स का केक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 47 वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री आवास लाया गया था. जिसे मुख्यमंत्री ने अपने शुभचिंतकों और झामुमो नेताओं के साथ मिलकर काटा और सभी की शुभकामनाएं स्वीकार की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह, प्रेम और विश्वास उनके राज्य को आगे बढ़ाने के संकल्प को मजबूत करेगा. कार्यकर्ताओं से मिल रहे स्नेह पर सीएम ने कहा कि वे जन्मदिन पर मिल रहे अथाह प्यार से अभिभूत हैं. इसके साथ ही सीएम ने बिहार की नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं भी दी है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि आज हम सब फुल जोश में हैं और मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हैं.