रांचीः प्रदेश में बने महागठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने राज्य में ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की वकालत की है. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को साफ कहा कि केंद्र सरकार को इस बाबत कुछ सोचना चाहिए. दोनों नेताओं ने कहा कि इस बाबत निर्णय केंद्र को लेना है लेकिन ट्रेनों के फेरे को बढ़ाए बिना झारखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाना संभव नहीं है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार अभी 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने जा रही है लेकिन बहुत से लोग बाहर फंसे हुए हैं. उन्हें लाने में कितना दिन लगेगा और कितनी ट्रेनें चलेंगी यह बताना मुश्किल है.
बड़ी संख्या में फंसे हैं लोग
आंकड़ों के अनुसार 7 लाख लोग झारखंड से बाहर फंसे हुए हैं और इतने कम ट्रेनों में उनका आना संभव नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र के गाइडलाइन के बाद इस संबंध में निर्णय होगा, लेकिन अब लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में यह समय खेती बारी का है और बारिश के समय अगर किसान घरों में लॉक रह गए तो अर्थव्यवस्था गड़बड़ा जाएगी.