रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि पार्टी के नाला विधानसभा इलाके से विधायक रविंद्र नाथ महतो का नामांकन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन आया है. इसके साथ ही मंगलवार को महतो को पद की शपथ दिलाई जाएगी. नए विधायकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सब लोग साथ में मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.
हेमंत ने छोड़ी दुमका विधानसभा सीट
सोरेन ने कहा कि उन्होंने 2 विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ा था और दोनों में जीत हासिल हुई थी. सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट छोड़ने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि बरहेट और दुमका दोनों विधानसभा इलाकों से उन्हें अपार प्यार और समर्थन मिला इसके लिए वह सदैव ऋणी रहेंगे.
उन्होंने कहा की संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार उन्हें एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देना होगा. उन्होंने तय किया है कि वह सिद्धो-कान्हू और चांद भैरव जैसे शहीदों की जन्मस्थली से विधायक रहेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका में एक बार फिर लोगों का भरोसा और उनकी आशा के साथ पार्टी चुनाव में उतरेगी और वह सीट हासिल करेगी.ट