झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: 3 मार्च को बजट पेश करेगी हेमंत सरकार, कांग्रेस का दावा- हर चेहरे पर आएगी खुशी - झारखंड में हेमंत सरकार

आगामी 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. हेमंत सरकार का पहला बजट 86 हजार 370 करोड़ रुपये का था, लेकिन बजट पेश होने के बाद आए कोरोना काल ने बजट की घोषणाओं पर विराम लगा दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट का आकार भले ही छोटा हो, लेकिन हर सेक्टर पर फोकस करने वाला बजट होगा.

Hemant government will present the budget on March 3 in ranchi
3 मार्च को बजट पेश करेगी हेमंत सरकार

By

Published : Feb 16, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:52 PM IST

रांची: झारखंड की जनता की निगाहें केंद्र के बजट के बाद अब राज्य के बजट पर है. आगामी 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस का दावा है कि जो निराशा केंद्र के बजट से राज्य के लोगों को हुई है, वह राज्य के बजट में नहीं होगी. हेमंत सरकार विकास और विजन वाला बजट पेश करेगी.

बयान देते कांग्रेस नेता

हेमंत सरकार का पहला बजट 86 हजार 370 करोड़ रुपये का था, लेकिन बजट पेश होने के बाद आए कोरोना काल ने बजट की घोषणाओं पर विराम लगा दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट का आकार भले ही छोटा हो, लेकिन हर सेक्टर पर फोकस करने वाला बजट होगा. सत्ता में शामिल कांग्रेस का मानना है कि सरकार में कांग्रेस पार्टी के वित्त मंत्री हैं. ऐसे में विभागीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कई दिनों से बजट बनाने में जुटे हुए हैं और यह बजट राज्य के हर तबके के लोगों के चेहरे पर खुशी लाने वाला होगा. इसके साथ ही चुनाव के दौरान जो वादे गठबंधन दलों ने जनता से किए, उसको पूरा कैसे किया जाए इसकी झलक भी बजट में दिखेगी.

ये भी पढ़ेंःदलबदल मामला: स्पीकर के ट्रिब्यूनल में सुनवाई का पहला दिन, क्या हुआ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने उम्मीद जताई है कि झारखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अब बजट राज्य को विकास की ओर ले जाने वाला साबित होगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details