रांची: लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जरूरी वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. ऐसे में चिकित्सीय सलाह के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. वहीं, अब तक 18,020 गैस सिलिंडर की डिलीवरी जिले में की जा चुकी है.
चिकित्सीय सलाह और सिलेंडर डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, अब तक 18,020 गैस सिलेंडर की हुई डिलीवरी - रांची में सिलेंडर वितरण के लिए हेल्पलाइन नंबर
रांची में लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन आम जनता की सुविधा का हरसंभव प्रयास कर रही है. इसे लेकर प्रशासन ने जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. इसके साथ ही जिले में चिकित्सीय सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सीय सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच फोन कर चिकित्सा से संबंधित सलाह ली जा सकती है. वहीं, डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ-साथ रसोई गैस की आपूर्ति के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. इस नंबर पर फोन कर रांचीवासी गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होने की शिकायत कर सकते हैं. वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 12168, बीपीसीएल के 2194 और एचपीसीएल के 3658 गैस सिलेंडर की डिलीवरी की गयी है.
बता दें कि घरेलू गैस की ठीक से आपूर्ति नहीं होने को लेकर पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए रांची उपायुक्त को टैग किया था. घरेलू आपूर्ति नहीं होने पर रांची जिला प्रशासन ने पहल करते हुए नंबर जारी किये हैं, जिस पर शिकायत की जा सकती है.