रांची: एचईसी के मजदूरों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को देर शाम एचईसी मुख्यालय के सामने मजदूरों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों का चार पुतला बनाकर मजदूरों ने चारों को आग के हवाले किया. इस दौरान मजदूरों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंःइनके हाथ से बने मसाले देशभर में हैं प्रसिद्ध, पर जानें किस बात से हैं परेशान
HEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन - रांची में एचईसी के मजदूर
रांची स्थित एचईसी के मजदूरों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसे लेकर इनलोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही काम ठप करने की चेतावनी दी.
![HEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन hec workers protest against management in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13262544-760-13262544-1633401596319.jpg)
HEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला,
विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि अगर प्रबंधन पूजा से पहले हमें वेतन नहीं देता है तो हम काम को ठप कर देंगे और इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रबंधन होगा. भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रमाशंकर ने कहा कि पुरानी कहावत है कि देश के किसानों और मजदूरों ने ही भारत को मजबूती दी है लेकिन आज रांची के एचईसी के मजदूरों को अपने हक के पैसे तक नहीं मिल रहे हैं. जो कि निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है.
देखें पूरी खबर
- 6 महीना का पेमेंट एक साथ करना होगा
- स्थाई CMD लाना होगा
- समान काम का समान वेतन देना होगा
- ठेका श्रमिक को बैंक में सेलरी देना होगा
- स्मार्ट फोन पर लगाए गए रोक के सर्कुलर को वापस किया जाय
Last Updated : Oct 5, 2021, 8:30 AM IST