रांची: झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने 21, 22 और 23 जुलाई को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही साथ अगले 5 दिनों तक झारखंड में आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने जतायी है.
राज्य में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान और वज्रपात की भी चेतावनी - Meteorological Department issued a warning related to weather
झारखंड में 21 से 23 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची सहित आस-पास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने राज्य में आंधी-तूफान और वज्रपात की भी चेतावनी दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों तक झारखंड के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश की भी संभावना जतायी है. कुल मिलाकर झारखंड में अब तक मानसून सामान्य स्थिति में है.
मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों में मानसून झारखंड में सामान्य रहा. 21 जुलाई से मानसून झारखंड में एक बार फिर से जोर पकड़ सकता है. जिसमें 21 से 23 जुलाई को रांची सहित आस-पास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.