झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 24 घंटों में मॉनसून रहा सामान्य, 12 से 14 अगस्त के बीच हो सकती है भारी बारिश - 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना

राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.

Heavy rainfall may occur between August 12 and 14 in jharkhand
12 से 14 अगस्त के बीच हो सकती है भारी बारिश

By

Published : Aug 11, 2020, 12:25 PM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा है. कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में 37.2 mm रिकॉर्ड की गई है. झारखंड में 1 जून से अब तक मॉनसून रेनफॉल 546.9 mm रिकॉर्ड किया गया है जबकि सामान्य वर्षा 625.6 mm हुआ है. कुल मिलाकर 13 % बारिश कम हुई है. झारखंड के 9 जिलों में अब तक मानसून सामान्य से कम रहे हैं. गुमला, पाकुड़, साहिबगंज, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा और बोकारो शामिल है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-मॉर्निंग वॉक पर निकली मेडिकल की छात्रा का कुएं से मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं, 12 से 14 अगस्त तक तीन दिन झारखंड के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है. 12 अगस्त को झारखंड के उत्तरी और पश्चिमी भाग में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. वहीं, 13 अगस्त को भी बारिश होने की भी संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने बताया कि 14 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी भाग में भारी बारिश होने की संभावना है. अब तक झारखंड में मानसून की बात करें तो 3 जिले में अधिक बारिश हुई है. वहीं, 12 जिले हैं जहां सामान्य रेनफॉल हैं और 9 जिले हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details