झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा कमजोर, 20 से 22 सितंबर तक अच्छी बारिश की संभावना - झारखंड के कई जिलें में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को झारखंड के कुछ इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. वहीं 20 सितंबर को कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी. वहीं 21 और 22 सितंबर को झारखंड के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.

Heavy rain posibility in many districts of Jharkhand
मौसम विभाग

By

Published : Sep 19, 2020, 6:50 AM IST

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा है, लगभग सभी जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी देखी गई है. सबसे अधिक बारिश धनबाद में 151.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, 24 घंटो में सभी जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. 1 जून से 18 सितंबर तक झारखंड में वास्तविक वर्षा 829.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है. जबकि इस अवधि की सामान्य वर्षा 976.1 एमएम है, सामान्य से 15% कम बारिश हुई है. वहीं 15 जिले हैं जहां सामान्य बारिश हुई है, वहीं 9 जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. इनमे देवघर, पाकुड़, गोड्डा, खूंटी, बोकारो, गुमला, चतरा, सरायकेला- खरसावां जिला शामिल है.

जानकारी देते मौैसम वैज्ञानिक



मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मौसम के पूर्व अनुमान के अनुसार 19 सितंबर को कुछ इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. वहीं 20 सितंबर को झारखंड के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी. वहीं 21 और 22 सितंबर को झारखंड के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू


मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम चेतावनी के अनुसार बताया गया कि 19 सितंबर के झारखंड के कई स्थानों पर वज्रपात की संभावना जताई है. 20, 21, 22 सितंबर को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 20 सितंबर को मध्य और दक्षिणी झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. 21 सितंबर को भी मध्य और दक्षिण झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 22 तारीख को उत्तर पूर्वी झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है जिसका असर झारखंड 20, 21,22 सितंबर को देखने को मिलेगा. जिसके कारण झारखंड में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details