झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

24-27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, राज्य में अलर्ट

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून और तापमान रहा सामान्य. रांची मौसम विभाग ने 24 से 27 जुलाई को भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई है.

Heavy rain and thunderstorm from 24 to 27 July in jharkhand, Heavy rain in jharkhand, thunderstorm in jharkhand, झारखंड में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात, रांची में बारिश, झारखंड में वज्रपात
रांची में बारिश

By

Published : Jul 23, 2020, 6:13 PM IST

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून और तापमान सामान्य रहा है. राज्य में अब तक सबसे अधिक बारिश सिमडेगा और लातेहार जिले में रिकॉर्ड की गई है.

1 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य में 395.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड

बता दें कि बीते 1 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य में 395.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो लगभग सामान्य है. झारखंड के 8 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. जिसमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला और खरसावां शामिल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-उधारी नहीं देने पर किराना दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


भारी बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना
वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है 23 और 24 जुलाई को झारखंड के लगभग सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. साथ ही 23 जुलाई को झारखंड के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी है. 24 जुलाई को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी है. उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर प्रभावित जिलों और व्रजपात वाले इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details