रांची: झारखंड में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से हर कोई त्रस्त है. चिलचिलाती धूप और लू के कारण हर कोई परेशान है. हालत यह है कि सुबह नौ बजते ही लोग धूप से बचने की कोशिश में लग जाते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में सबसे ज्यादा गर्मी 31 मार्च को डालटनगंज में दर्ज किया गया जहां का उच्च तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. राजधानी रांची में भी गर्मी लोगों को झुलसा रही है. यहां का अधिकतम तापमान 38.0 रहा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढे़ं- Heat Wave Alert: झारखंड के कई जिलों में हीट वेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बढ़ गई एसी कूलर की डिमांड:झारखंड में गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. ऐसे में रांची के बाजार में एसी, कूलर जैसी चीजों की डिमांड में काफी वृद्धि हुई है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के अंदर रांची के बाजारों में करीब दो हजार एसी,कुलर की बिक्री हुई है. मार्च महीने में रांची में पड़ रही भीषण गर्मी पर स्थानीय अनुरंजन कुमार बताते हैं कि ऐसी गर्मी रांची में नहीं देखी थी. अभी तो मई जून का आना बाकी है.
बेतहासा गर्मी से लोग जहां परेशान हैं वहीं कूलर बेचने वाले दुकानदार खुश हैं. स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार की माने तो पिछले सीजन में कोरोना के भय के कारण काफी मंदी था. लेकिन इस बार जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे लगता है कमाई अच्छी होगी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट:मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम में गर्म हवा चलने की वजह से झारखंड के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने कई जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बचकर रहने की नसीहत दी है.