रांचीः 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आर के आनंद को करुणा का लाभ मिला है. कोरोना को लेकर आरके आनंद ने अदालत आने से असमर्थता जाहिर की जिस पर झारखंड हाई कोर्ट ने आरके आनंद के मामले की सुनवाई 20 अप्रैल को तय की है, इसके साथ ही एसीबी को अदालत में केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है.
34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामला: कोराना के कहर से आरोपी को लाभ, 20 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई - 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सुनवाई
34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी आरके आनंद को कोरोना की वजह से राहत मिली है. अदालत ने उनके आग्रह पर मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को तय की है.
34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामला
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में गिरिडीह से फरार छात्र मिला, नहीं पाया गया कोरोना का लक्षण
बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में काफी गड़बड़ी हुई थी जिसके बाद खेल घोटाला की जांच एसीबी को दिया गया है मामले की एसीबी जांच कर रही है. उसी मामले में आरके आनंद की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर किया गया है उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के उपरांत मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को निर्धारित की गई.