रांची: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में 2 दिन तक 13 जुलाई और 14 जुलाई को सुनवाई स्थगित कर दी गई है. सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामले सामने आने पर ही उसकी सुनवाई की जा सकती है. पूर्व से जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत चल रही थी, उसे स्थगित कर दी गई है.
झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में अगले 2 दिन 13 जुलाई और 14 जुलाई को पूरे हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. जिसके कारण अगले 2 दिन के सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट ने सूचना जारी कर बताया है कि कोविड-19 को देखते हुए केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में अगले 2 दिन 13 जुलाई और 14 जुलाई को पूरे हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. जिसके कारण अगले 2 दिन तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रहे अदालत को स्थगित कर दिया गया है.