झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट में अगले 2 दिन सुनवाई स्थगित, सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की होगी सुनवाई - झारखंड हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी

कोरोना के कहर को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में अगले 2 दिन तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई स्थगित कर दी है. हालांकि अति महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई की जाएगी. इस दौरान पूरे हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 13, 2020, 11:05 AM IST

रांची: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में 2 दिन तक 13 जुलाई और 14 जुलाई को सुनवाई स्थगित कर दी गई है. सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामले सामने आने पर ही उसकी सुनवाई की जा सकती है. पूर्व से जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत चल रही थी, उसे स्थगित कर दी गई है.

झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में अगले 2 दिन 13 जुलाई और 14 जुलाई को पूरे हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. जिसके कारण अगले 2 दिन के सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट ने सूचना जारी कर बताया है कि कोविड-19 को देखते हुए केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के आलोक में अगले 2 दिन 13 जुलाई और 14 जुलाई को पूरे हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. जिसके कारण अगले 2 दिन तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रहे अदालत को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बोकारो: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा हुई गर्भवती, शिक्षा मंत्री ने ली मामले की जानकारी

अगले 2 दिन तक पूरा झारखंड हाई कोर्ट परिसर एक तरह से सील रहेगा. बता दें कि कोविड-19 को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण झारखंड हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की जा रही थी. उसी सुनवाई को तत्काल अगले दो दिनों तक स्थगित कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details