झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपर बाजार में पार्किंग स्पेस मामले पर सुनवाई, हाईकोर्ट गंभीर, राज्य सरकार और आरएमसी से मांगा जवाब - hearing in jharkhnad high court

राजधानी रांची के सबसे व्यस्त बाजार में से एक अपर बाजार में दुकान के नीचे पार्किंग के जगह पर दुकान लगाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और आरएमसी को जवाब पेश करने को कहा है.

Hearing on the matter of parking space in Upper Bazaar
अपर बाजार में पार्किंग स्पेस मामले पर सुनवाई

By

Published : Sep 19, 2020, 8:39 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में अपर बाजार की दुकानों के नीचे जहां पार्किंग होना चाहिए वहां पर दुकान लगाने के कारण काफी कठिनाई हो रही है. उसे हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.

वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता, नगर निगम के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और नगर निगम को जवाब पेश करने को कहा है अदालत ने खासकर आरएमसी को यह बताने को कहा है कि, पूरे बाजार में कितनी दुकानें ऐसे हैं, जिसने अपने पार्किंग एरिया में दुकान लगाए हैं? बिना अनुमति का कैसे वहां पर यह किया गया? इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही याचिकाकर्ता को भी संबंधित जवाब पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिस कर्मियों को सरकार के समक्ष रखनी चाहिए अपनी बातें, गैर कानूनी कदम पर नहीं होगा समझौता : हेमंत सोरेन

बता दें कि सेंटर फॉर आरटीआई की ओर से अदालत में अपर बाजार में दुकान के नीचे पार्किंग के जगह पर दुकान बनाने के मामले में जनहित याचिका दायर की गई है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और आरएमसी को जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details