झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों की आर्थिक मदद के मामले में हुई सुनवाई, 7 मई को अगली सुनवाई - रांची न्यूज

रांची में आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. बार काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य सरकार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल और झारखंड अधिवक्ता ट्रस्टी कमिटी की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने झारखंड अधिवक्ता वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी को अधिवक्ता के कल्याण की योजना और फंड की जानकारी देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 7 मई को रखी गई है.

Hearing on the matter of economic cooperation of financially weak advocates
आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की आर्थिक सहयोग के मामले पर हुई हियरिंग

By

Published : Apr 27, 2020, 7:57 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए राज्य के अदालतों में अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर सभी कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. इसके कारण अधिवक्ताओं के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. अधिवक्ताओं के उसी आर्थिक संकट को दूर करने को लेकर अधिवक्ता राम सुभाग सिंह और अन्य के द्वारा दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई.

देखें पूरी खबर

दोनों न्यायाधीशों ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई पूरी की. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत झारखंड अधिवक्ता वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी को बैठक कर अधिवक्ता के कल्याण के लिए क्या फंड है? और क्या किया जा सकता है? इसकी जानकारी अदालत को देने को कहा है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राम सुभाग सिंह और अन्य ने कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के कारण अधिवक्ताओं के समक्ष उत्पन्न हुए आर्थिक संकट को दूर करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है. पूर्व में अदालत में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में आज सभी पक्षों के द्वारा जवाब पेश किया गया. मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details