झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोटा में रह रहे झारखंड के बच्चों को वापस लाने को लेकर दायर की जनहित याचिका, 5 मई को होगी सुनवाई - कोटा में फंसे झारखंड के बच्चे

राजस्थान के कोटा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे झारखंड के बच्चे को उनके घर लाने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 5 मई को सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन के आदेश के बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जनहित याचिका दायर की है.

Hearing on the matter of bringing home a child of Jharkhand living in Kota will be heard on May 5
कोटा में रह रहे झारखंड के बच्चे को घर लाने के मामले पर 5 मई को होगी सुनवाई

By

Published : Apr 30, 2020, 11:21 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:01 PM IST

रांची: झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे जो राजस्थान के कोटा और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों में कोरोना की विषम परिस्थिति में फंसे हुए हैं. उन्हें घर लाने की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को जानकारी दी है कि असम के बच्चे जिस तरह से घर वापस आए हैं. झारखंड के दो सांसद एक रांची और धनबाद लॉकडाउन में आए हैं. उसी तरह से राज्य के जो बाहर फंसे हुए बच्चे हैं. उन्हें भी घर लाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि इस वैश्विक महामारी में देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण झारखंड के बच्चे जो बाहर राज्य में इस लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. इससे उसके परिजन की चिंता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बच्चे की परेशानियां बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए उसे वापस घर लाने की व्यवस्था करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details