रांचीः जमशेदपुर के चर्चित अलकोर होटल में सेक्स रैकेट चलाने के मामले के आरोपी होटल मालिक राजीव सिंह दुग्गल सहित अन्य की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत आदेश सुरक्षित रख लिया है. फैसला 6 जुलाई को सुनाया जाएगा.
होटल अलकोर के मालिक राजीव सिंह दुग्गल की जमानत याचिका पर सुनवाई, HC ने आदेश रखा सुरक्षित
झारखंड हाई कोर्ट में जमशेदपुर के अलकोर होटल के मालिक राजीव सिंह दुग्गल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले का सुनवाई के दौरान न्यायाधीश सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है. अदालन ने 6 जुलाई को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें-गुमलाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, 2 घायल
बता दें कि जमशेदपुर के होटल अलकोर में लॉकडॉउन उल्लंघन कर सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया गया था. जिसे लेकर होटल मालिक सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है. 26 अप्रैल 2020 को होटल से युवती को गिरफ्तार किया गया था. 27 अप्रैल को इन लोगों को गिरफ्तार किया गया युवती को पूर्व में जमानत दे दी गई. होटल मालिक तभी से जेल में है. उसी मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी पर सुनवाई के दौरान आदेश सुरक्षित रखा गया है.