रांची:झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और ईडी के अधिवक्ता ने अपने आवास से अपना पक्ष रखा. अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब सौंपने के लिए समय की मांग की गई थी. अदालत ने उन्हें जवाब देने के लिए समय दिया है.
मधु कोड़ा के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी ने जवाब के लिए लिया समय - Hearing in Jharkhand High Court on Madhu Koda case
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 3.5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी बनाए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की दायर सीआरएमपी याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से समय की मांग की गई. अदालत ने उन्हें जवाब सौंपने के लिए समय दिया है. ईडी के जवाब आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-स्वर्गीय राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
प्रवर्तन निदेशालय ईडी की विशेष अदालत ने मधु कोड़ा और उनके 10 सहयोगियों ने 3.5 हजार करोड़ रुपए से अधिक सरकारी धन घोटाले के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. मामले में ईडी के विशेष अदालत ने संज्ञान लिया है. अदालत की ओर से लिए गए उसी संज्ञान को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इसी याचिका पर आज सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से समय की मांग की गई और अदालत ने उन्हें समय दिया. मामले की अगली सुनवाई जवाब आने के बाद होगी.