झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ACP और AMCP पर सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, 3 सप्ताह में मांगा जवाब - एसीपी और एएमसीपी के लाभ प्रशिक्षण

झारखंड हाईकोर्ट में एसीपी और एएमसीपी के लाभ प्रशिक्षण के बाद दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को की गई. जहां अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है और कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह के बाद होगी.

झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Sep 27, 2019, 12:25 PM IST

रांची: झारखंड के सिपाहियों को एसीपी और एएमसीपी के लाभ प्रशिक्षण के बाद दिए जाने के सरकार के आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. यह सुनवाई न्यायाधीश डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में की गई. अदालत ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर


दिवाकर उपाध्याय ने बताया कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जो एसीपी और एएमसीपी के लाभ प्रशिक्षण के बाद दिए जाने के खिलाफ थी.


वहीं सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने 6 जून 2019 को एक आदेश पारित किया था. जिसमें राज्य के सिपाही को एसीपी और एएमसीपी का लाभ प्रशिक्षण के बाद देने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा यह आदेश गलत है. उन्होंने इसके लिए हाइकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया है, जिसमें बताया है कि उन्हें एसीपी और एएमसीपी का लाभ नौकरी की अवधि दस साल, 20 साल और तीस साल के बाद दिया जाना है.

ये भी देखें- चेन्नई में बंधक बने झारखंड के 11 मजदूर, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

उन्होंने अदालत को बताया कि प्रशिक्षण विभाग को दिलाना है, लेकिन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण समय पर नहीं दिलाया जाता है. जिसके कारण से उन्हें समय पर लाभ नही मिलेगा, जो गलत है. प्रशिक्षण समय पर होने के लिए सिपाही तो दोषी नहीं है. यह तो विभाग की गलती है, विभाग की गलती सिपाही को दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details