रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्राइवेट सेक्रेटरी की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से सुनवाई की.
वहीं, ईडी के अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत ईडी को 1 सप्ताह का समय देते हुए शपथ पत्र दायर करने का आदेश दिया है. निचली अदालत से पूर्व में जमानत याचिका खारिज कर दिया गया है. फरवरी 2020 से वे जेल में है.