झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला: 15 फरवरी को स्पीकर के न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई, भेजा गया नोटिस

बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में 15 फरवरी को स्पीकर के न्यायाधिकरण में सुनवाई होगी. बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को नोटिस भेज दिया है.

hearing-on-babulal-marandi-defection-case-in-ranchi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 3, 2021, 10:03 AM IST

रांची: बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के दलबदल मामले में 15 फरवरी को स्पीकर के न्यायाधिकरण में सुनवाई होगी. तीनों विधायकों को इस बाबत नोटिस भेज दिया गया है.

पूर्व में 21 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की गई थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर के नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था. दलबदल मामले में स्वत: संज्ञान को बाबूलाल मरांडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर स्पीकर ने हाई कोर्ट को बताया था कि वह स्वत: संज्ञान मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे‌.

ये भी पढ़े-खूंटी गैंगरेप केस: हाईकोर्ट ने कहा-फिजिकल कोर्ट में होगी फादर अल्फांसो की याचिका पर सुनवाई

इसके बाद झामुमो विधायक भूषण तिर्की, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और प्रदीप यादव की तरफ से स्पीकर के न्यायाधिकरण में दलबदल से संबंधित शिकायत की गई थी. इसी आधार पर बाबूलाल मरांडी को दोबारा नोटिस भेजा गया था. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की ओर से भी स्पीकर के न्यायाधिकरण में प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पर दलबदल का मामला चलाने को लेकर याचिका दायर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details