झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड: आरोपी BJP प्रत्याशी शशिभूषण मेहता की किस्मत का फैसला आज - सिविल कोर्ट रांची

रांची के बहुचर्चित ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में ऑक्सफोर्ड स्कूल के पूर्व निदेशक सह भाजपा से पांकी विधानसभा प्रत्याशी डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता पर आज कोर्ट फैसला सुनाएगी. बता दें कि मामले की सुनवाई अपर न्यायायुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हो रही है.

Suchitra Mishra murder case, BJP candidate Shashibhushan Prasad Mehta, Civil Court Ranchi, सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड, बीजेपी प्रत्याशी शशिभूषण प्रसाद मेहता, सिविल कोर्ट रांची
डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता

By

Published : Dec 20, 2019, 10:05 AM IST

रांची: बहुचर्चित ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में ट्रायल फेस कर रहे ऑक्सफोर्ड स्कूल के पूर्व निदेशक सह भाजपा से पांकी विधानसभा प्रत्याशी डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता के किस्मत का फैसला आज अदालत करेगी. मामले के अन्य पांच आरोपी भी ट्रायल फेस कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये हैं आरोपी
बता दें कि मामले की सुनवाई अपर न्यायायुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हो रही है. मामले में आरोपी शशिभूषण, अनुज कुमार, सत्य प्रकाश कुमार, राजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान और धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर ट्रायल फेस कर रहे हैं.

शशिभूषण मेहता पर चार्ज
शशिभूषण मेहता पर St 155/13 में आईपीसी धारा 302,201, 34 वहीं St 135/14 में आईपीसी धारा 302,201,120b में आरोपी बनाया गया है. कानून के जानकारों के मुताबिक कई तरह के प्रतिक्रिया आ रहे हैं. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि 302 में मिनिमम जो सजा है वह आजीवन कारावास है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: देवघर में मॉक पोल के बाद मतदान शुरू, सारठ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग

पांकी से लड़ रहे चुनाव
बता दें कि सुचित्रा की हत्या 11 मई 2012 की शाम को की गई थी और शव को धुर्वा डैम साइड के पास फेंक दिया गया था. इस मामले में शशिभूषण प्रसाद मेहता जेल जा चुके हैं. वर्तमान में जमानत पर चल रहे हैं और वह भारतीय जनता पार्टी से पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details