झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पारा शिक्षकों के नियमितीकरण मामले की सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछे कई सवाल - झारखंड हाई कोर्ट

पारा शिक्षकों के नियमितीकरण वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने पूछा क्या समान काम के बदले समान वेतन दिया जा सकता है. वहीं अदालत ने सरकार से पारा शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय सेवा शर्त और अन्य सुविधाओं का ब्यौरा देने को कहा है.

Para teacher, Jharkhand High Court, hearing regularization of para teachers, पारा शिक्षक, झारखंड हाई कोर्ट, पारा शिक्षकों के नियमितीकरण की सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jan 21, 2020, 9:28 AM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में पारा शिक्षकों को नियमित करने के मामले पर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में हुई.

देखें पूरी खबर

17 फरवरी को अगली सुनवाई
सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार से पूछा है कि क्या समान काम के बदले समान वेतन दिया जा सकता है. साथ ही अदालत ने सरकार से पारा शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय सेवा शर्त और अन्य सुविधाओं का ब्यौरा देने को कहा है. मामले को लेकर अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें- प्रशासन की मुस्तैदी से रुकी नाबालिग की शादी, गरीबी आ रही थी पढ़ाई में आड़े

सेवा नियुक्ति की मांग
याचिकाकर्ता कमलेश कुमार सिंह संहित अन्य पारा शिक्षकों ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सेवा नियुक्ति की मांग की है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उमा देवी के मामले में दिया गए आदेश का हवाला दिया. कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 10 साल से ज्यादा समय से काम करने वाले लोगों को नियमित किया जाए. यदि राज्य सरकार अन्य विभागों में ऐसा कर रही है तो पारा शिक्षकों के मामले में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता है. साथ ही अदालत को बताया गया कि सरकार के पास पारा शिक्षकों का पद खाली है और राज्य सरकार इस पर नियुक्ति भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details