झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमानत के लिए पूजा सिंघल को करना होगा इंतजार, सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित - Hearing of Puja Singhal bail plea

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की ओर जमानत याचिका दायर की गई है, जिसपर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

Suspended IAS Pooja Singhal
जमानत के लिए निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को करना होगा इंतजार

By

Published : Jul 12, 2022, 2:02 PM IST

रांचीः निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल की ओर से याचिका पर बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया है. कोर्ट ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुये अगली तिथि निर्धारित की है. अदालत ने सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

यह भी पढ़ेंःनिलंबित IAS पूजा सिंघल मामले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल, 5000 पेज की है रिपोर्ट




बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. मई माह में ईडी की टीम ने उनके आवास सहित 25 ठिकानों पर छापा मारा था. इस छापेमारी में सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किये थे. पूजा सिंघल के खिलाफ ECIR 03/2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिछले दिनों विशेष अदालत में पूजा सिंघल की ओर से जमानत याचिका दायर की गई, जिस पर 19 जुलाई को अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है.

खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर दायर की है जमानत अर्जी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने जमानत याचिका दाखिल की है. उन्होंने पीएमएलए कोर्ट के जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की है.

11 मई को किया गया था गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED Team) ने छापेमारी के बाद आईएएस अफसर पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. 14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था, तब से पूजा सिंघल जेल में बंद है. उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने जमानत याचिका दाखिल की है. उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई को समाप्त हो रही है.

पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी:बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए जब्त हुए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. मालूम हो कि मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम कई बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details