झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई - Jharkhand news

झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार 23 जून को सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की अपील की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया.

CM Hemant Soren in Jharkhand High Court
CM Hemant Soren in Jharkhand High Court

By

Published : Jun 22, 2022, 8:47 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में गुरुनार को सुनवाई होनी है. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन और राज्य सरकार की ओर से अदालत से समय की मांग की गई थी. इसके अलावा इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई के लिए आग्रह किया गया था.

ये भी पढ़ें:सीएम से जुड़ा खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले में दायर दोनों पीआईएल सुनवाई के योग्य, झारखंड हाई कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विस्तृत सुनवाई के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित की गई थी. पिछली सुनवाई के दौरान भी राज्य सरकार की ओर से मामले में समय की मांग की थी. अदालत ने सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की थी. गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस बिंदु पर सुनवाई होगी.

याचिका सुनवाई योग्य नहीं है यह कहते हुए हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को याचिका के मेंटेवलटी पर सुनवाई करने का निर्देश दिया था. उसके बाद हेमंत सोरेन से संबंधित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने उस याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए उसकी विस्तृत सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की. इसके बाद राज्य सरकार और हेमंत सोरेन की ओर से हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई लंबित है. अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details