झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एनोस एक्का की आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई पूरी, 25 फरवरी को आएगा फैसला - सीबीआई की विशेष अदालत

पूर्व मंत्री एनोस एक्का से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामलें में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है. सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत ने फैसला के लिए 25 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.

assets case of anosh ekka
पूर्व मंत्री एनोस एक्का

By

Published : Feb 13, 2020, 5:12 AM IST

रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामलें में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है. सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत ने फैसला के लिए 25 फरवरी की तिथि निर्धारित की है. एनोस एक्का पर आरोप है कि मंत्री पद का दुरूपयोग कर करीब 16 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की.

देखिए पूरी खबर

हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 10 अगस्त 2010 को प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. एनोस के साथ उनकी पत्नी मेनन एक्का, जयकांत बाड़ा, दीपक लकड़ा, गिदियन एक्का, रोशन मिंज और इब्राहिम एक्का को भी आरोपित बनाया गया. अदालत में दो चार्जशीट 27 जनवरी 2012 और 11 दिसंबर 2012 को दाखिल की गई थी. वहीं, 23 अगस्त 2012 को आरोप गठन हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details