रांचीःईडी की विशेष अदालत में मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स के निदेशक राम प्रताप वर्मा की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से समय की मांग की गयी. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई निर्धारित की है. आरोपी पर संजीवनी बिल्डकॉन में कार्यरत रहते हुए अन्य के साथ मिलकर फ्लैट और जमीन देने के नाम पर निर्दोष लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोप है.
संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में सुनवाई, जमानत के लिए 7 जुलाई की तिथि निर्धारित - मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई
रांची में ईडी की विशेष अदालत में संजीवनी बिल्डकॉन मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स के निदेशक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. निदेशक पर संजीवनी बिल्डकॉन में काम करते हुए अन्य के साथ मिलकर फ्लैट और जमीन देने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोप है.
![संजीवनी बिल्डकॉन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में सुनवाई, जमानत के लिए 7 जुलाई की तिथि निर्धारित Sanjeevani buildcon money laundering case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7827451-thumbnail-3x2-pic.jpg)
मनी लाउंड्रिंग मामले में सुनवाई
ये भी पढ़ें-चाइनीज एप के प्रतिबंध पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- पहले ही होना चाहिए था यह काम
ईडी ने मई महीने में मामले की जांच पूरी करते हुए 65.45 करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग के आरोप में संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी उसकी दोनों पत्नियों, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, राम प्रताप वर्मा समेत आठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. इसके बाद से ही उसकी मुश्किलें बढ़ गयी है. आरोपी की ओर से 20 जून को याचिका दाखिल की गयी थी.