टेरर फंडिंग केस में एनआइए की रिमांड पिटिशन पर सुनवाई, आधुनिक पावर कंपनी के पूर्व सीएमडी महेश अग्रवाल से जुड़ा है मामला - ranchi court news
टेरर फंडिंग मामले में आधुनिक पावर कंपनी के पूर्व सीएमडी महेश अग्रवाल से जुड़ी एनआइए की रिमांड पिटिशन पर कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में जवाब देने के लिए एनआइए ने समय मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 4 फरवरी को होगी.
रांचीः आधुनिक पावर कंपनी के पूर्व सीएमडी महेश अग्रवाल से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआइए की रिमांड पिटिशन पर सुनवाई हुई. मामले में जवाब देने के लिए एनआइए ने समय मांगा है. 4 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी. महेश अग्रवाल से पूछताछ के लिए एनआईए ने कोर्ट में रिमांड पिटिशन दाखिल की है. 20 जनवरी से महेश अग्रवाल न्यायिक हिरासत में हैं. महेश अग्रवाल आधुनिक पावर कंपनी के सीएमडी थे. हाई कोर्ट से स्टे हटाए जाने के बाद 18 जनवरी को कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी. विनीत अग्रवाल और अमित अग्रवाल एनआइए की गिरफ्त से अब तक दूर हैं. राहत के लिए विनीत अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. टंडवा मगध अम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़ा है टेरर फंडिंग का मामला.