रांची:झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में राजधानी रांची के एकमात्र रेफरल अस्पताल रिम्स में गरीबों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने वाली बंद जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) को खोलने के बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार से यह जानना चाहा कि यह बंद जन औषधि केंद्र कब तक खुलेगा? क्यों नहीं अभी तक खुला है? क्या कार्रवाई की जा रही है? इन तमाम बिंदुओं पर शपथ पत्र के माध्यम से राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन को जवाब पेश करने को कहा है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई जांच से हाई कोर्ट संतुष्ट, जानिए सरकार को दिए क्या-क्या निर्देश
मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में जन औषधि केंद्र को खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत को जानकारी दी गई कि, हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी गरीबों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अभी तक खुला नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. अदालत ने राज्य सरकार से मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अदालत ने यह जानना चाहा कि, क्यों नहीं अभी तक यह दवा दुकान खोला गया है? इस पर विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा है.
दवाई दोस्त को मदद करने से अदालत का इनकार