रांची: राज्य के दागी विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हरिशचंद्र मिश्र और न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने विस्तृत सुनवाई के लिए अगले सप्ताह की तिथि निर्धारित की है.
जनहित याचिका दायर
राज्य सरकार को अधतन स्थिति बताने को कहा गया है. बता दें झारखंड अगेंस्ट करप्शन की ओर से दागी विधायकों के मामले की जल्द निष्पादन को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है.