रांचीः कनहर बैराज परियोजना मामले में झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश एसएन प्रसाद के सामने सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने परियोजना में किसी प्रकार की प्रगति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि जब काम नहीं करना है तो इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए. प्रोजेक्ट के नाम पर सिर्फ बैठक हो रही है. अदालत ने यह भी कहा कि वह इस मामले में समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए है.
ये भी पढ़ें-18 साल युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने दुष्कर्म होने की जतायी आशंका
7 फरवरी 2020 को होगी अगली सुनवाई
अदालत ने परियोजना के मुख्य सचिव को समयबद्ध तरीके से प्रोजेक्ट में क्या-क्या किया जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी अदालत में दाखिल करने का आदेश दिया. इसके अलावा अदालत ने इसके लिए बनी उच्च स्तरीय कमेटी के प्रतिनिधि को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी 2020 को होगी सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा.