झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची हिंसा पर हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 24 जून को अगली सुनवाई - ranchi news

10 जून को राजधानी में हुई हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. प्रार्थी पंकज यादव की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एस एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई की. कोर्ट ने सरकार से रांची हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है.

Jharkhand High Court
Jharkhand High Court

By

Published : Jun 17, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 4:24 PM IST

रांचीः शुक्रवार 10 जून को राजधानी में हुई हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. प्रार्थी पंकज यादव की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एस एन प्रसाद की अदालत में सुनवाई की गई. जिसमें कोर्ट ने सरकार से रांची हिंसा पर रिपोर्ट देने को कहा है.

मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 10 जून को हुए रांची में हिंसा पर नाराजगी जताते हुए विजिलेंस रिपोर्ट भी तलब करते हुए इसकी अगली सुनवाई 24 जून को निर्धारित किया है. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने न्यायालय के समक्ष मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने का आग्रह किया. अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि अगली सुनवाई 24 जून को 10.30 बजे से होगी.

अधिवक्ता राजीव कुमार
Last Updated : Jun 17, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details