झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग की गाइडलाइन वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - hearing in Jharkhand High Court

झारखंड हाई कोर्ट में चुनाव आयोग की गाइडलाइन को राज्य में पालन कराए जाने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत ने कहा कि चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां ऐसी सामग्री का प्रयोग करें, जो इको फ्रेंडली है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 8, 2019, 11:08 PM IST

रांची: चुनाव आयोग की गाइडलाइन को राज्य में पालन कराए जाने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश एचसी मिश्रा और न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ में हुई.

सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां ऐसी सामग्री का प्रयोग करें, जो इको फ्रेंडली हैं. मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन को राज्य में पालन कराने की मांग को लेकर प्रार्थी गुलाब चंद्र प्रजापति की ओर से याचिका दाखिल की गई है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2019: 13 असेंबली सीट पर अब तक 7 नामांकन

अदालत से कहा गया है कि चुनाव प्रचार को लेकर आयोग की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं, लेकिन सरकार द्वारा इसका पालन नहीं कराया जाता. राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार में ऐसे सामग्री का प्रयोग करें जो इको फ्रेंडली हों और जो जल्दी डिस्पोज हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details